IPL 2018: Rishabh Pant Wins Emerging Player and Stylish Player Award of IPL Season 11|वनइंडिया हिंदी

2018-05-27 3

Rishabh Pant Wins Emerging Player and Stylish Player award of IPL season 11. Rishabh Pant belongs from Delhi daredevils and scored a total of 684 runs in 14 matches. Rishabh Pant also smashed 68 fours and 37 sixes, Which is the most boundaries among all batsman. So, He deserved to be on the top.

आईपीएल ट्रॉफी भले ही चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों गया हो, लेकिन एक खिलाड़ी जिसने वानखेड़े स्टेडियम में जमकर अवॉर्ड लूटा, वो दिल्ली डेयरडेविल्स के ऋषभ पंत हैं. जी हाँ, ऋषभ पंत को दो-दो बड़े अवॉर्ड मिले हैं, पन्त ने सबसे पहले आईपीएल सीजन 2018 का एमर्जिंग प्लेयर का अवॉर्ड जीता. इसके बाद उन्हें स्टाइलिश प्लेयर ऑफ़ आईपीएल 2018 का भी अवॉर्ड मिला है. वैसे उम्मीद तो ये थी कि किंग्स इलेवन पंजाब के लोकेश राहुल को स्टाइलिश प्लेयर का अवॉर्ड मिला है. लेकिन, ऋषभ पंत ने ये अवॉर्ड हासिल किया. आपको बता दें, ऋषभ पंत ने 14 मैचों में कुल 684 रन बनाए. जिसमें पांच अर्धशतक और एक शतक जड़े. इसके अलावा 68 चौके और 37 गगनचुंबी छक्के भी लगाए. पन्त ने सबसे ज्यादा छक्के और चौके भी लगाए. तो शायद इसी कारण हो सकता है उन्हें स्टाइलिश प्लेयर अवॉर्ड से नवाजा गया.